विविध सामान्य ज्ञान

विविध सामान्य ज्ञान (Vividh Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ‘इंडियन नेशनल बिबलियोग्राफी’ का प्रकाशन कौन करता है?
Question Asked : Rajasthan Librarian Exam 2019

(A) राष्ट्रीय पुस्तकालय, कोलकाता
(B) भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय, खड़गपुर
(C) अन्ना शताब्दी पुस्तकालय, चेन्नई
(D) दिल्ली सार्वजनिक पुस्तकालय, दिल्ली

2. भारत में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह कब मनाया जाता है?
Question Asked : Rajasthan Librarian Exam 2019

(A) 14-20 अगस्त को
(B) 14-20 जुलाई को
(C) 14-20 नवंबर को
(D) 14-20 दिसंबर को

3. भारतीय पुस्तकालय संघ के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) बी.डी. कुंबर
(B) ओ.एन. चौबे
(C) राकेश कुमार
(D) अजय कुमार सिंघल

4. भारतीय पुस्तकालय संघ की स्थापना किस वर्ष की गई?
Question Asked : Rajasthan Librarian Exam 2019

(A) वर्ष 1933
(B) वर्ष 1931
(C) वर्ष 1935
(D) वर्ष 1928

5. राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान में सदस्यों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 12 सदस्य
(B) 20 सदस्य
(C) 22 सदस्य
(D) 28 सदस्य

6. राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) अजय प्रताप सिंह
(B) ब्रजेश कुमार शर्मा
(C) बृज किशोर शर्मा
(D) कंचन गुप्ता

7. राजा राममोहन राय पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Question Asked : Rajasthan Librarian Exam 2019

(A) राजकीय पुस्तकालयों को प्रोन्नत करना
(B) शैक्षणिक पुस्तकालय सेवाओं को प्रोन्नत करना
(C) तकनीकी पुस्तकालय सेवाओं को प्रोन्नत करना
(D) सार्वजनिक पुस्तकालय सेवाओं को प्रोन्नत करना

8. मिथकों और कहावतों के रूप में प्रशासन के सिद्धांत को किसने अस्वीकार किया है?

(A) हर्बर्ट साइमन
(B) ड्वाइट वाल्डो
(C) फ्रैंक मेरिनी
(D) एफ. डब्ल्यू. रिग्स

9. अजमेर में किस सूफी संत की दरगाह है?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2019

(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) शेख हमीदुद्दीन
(C) मोईनुद्दीन चिश्ती
(D) सलीम चिश्ती

10. एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) विन्सेंट स्मिथ
(B) जेम्स टॉड
(C) कर्नल जीबी मल्लसन
(D) फिलिप मेसन

11. शौर्य चक्र विजेताओं के नाम 2020

(A) लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति लामा, मेजर केबी सिंह, सूबेदार एन सिंह
(B) नाइक एस कुमार
(C) सिपाही के ओराण
(D) उपयुक्त सभी

12. कीर्ति चक्र विजेताओं के नाम 2020

(A) विशाख नायर
(B) अब्दुल रशीद कालस
(C) अमित कुमार
(D) मोहम्मद अब्दुल खान

13. सर्वोच्च ग़ैर सैनिक वीरता पुरस्कार पदक कौन सा है?

(A) परमवीर चक्र
(B) अशोक चक्र
(C) महावीर चक्र
(D) वीर चक्र

14. वीर चक्र से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कितने थे?

(A) 250 व्यक्ति
(B) 281 व्यक्ति
(C) 295 व्यक्ति
(D) 300 व्यक्ति

15. महावीर चक्र की स्थापना कब हुई?

(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 25 अगस्त, 1947
(D) 1 जनवरी, 1950