सीबीएसई (CBSE) का अध्यक्ष कौन है 2022
(A) मनोज आहूजा
(B) विनीत जोशी
(C) निधि छिब्बर
(D) अनुराग त्रिपाठी
Answer : निधि छिब्बर (Nidhi Chhibber)
Explanation : सीबीएसई (CBSE) का वर्तमान अध्यक्ष निधि छिब्बर (Nidhi Chhibber) है। केंद्र सरकार ने 13 मई 2022 को वरिष्ठ आइएएस अधिकारी निधि छिब्बर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का चैयरपर्सन नियुक्त किया। वह छत्तीसगढ़ कैडर की 1994 बैच की आइएएस हैं और इससे पूर्व भारी उद्योग मंत्रलय में अतिरिक्त सचिव थी। निधि छिब्बर ने वर्तमान में अध्यक्ष पद पर तैनात विनीत जोशी की जगह ली। जोशी को फरवरी, 2022 में यह पद सौंपा गया था। कार्मिक मंत्रालय के अनुसार निधि छिब्बर को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन में सीबीएसई की अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। निधि ने इतिहास विषय में एमए किया है। इसके अलावा, उन्होंने एलएलबी की डिग्री भी हासिल की है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams