चाय (Tea) का आविष्कार किसने किया था?

Who was the inventor of Tea

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बैटिक
(C) शेन नुंग
(D) रॉबर्ट क्लाइव

Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

Answer : चीनी सम्राट शेन नुंग (Chinese Emperor Shen Nung)

चाय का आविष्कार शेन-नुंग ने किया था। चाय का सबसे पहले उत्पादन चीन में हुआ था और यह करीब पांच हजार वर्ष पुरानी है। कहा जाता है कि चीन के सम्राट शेन-नुंग ने ईसा पूर्व 2737 में इसकी खोज की थी। उस समय संयोगवश चाय की पत्तियां उनके उबलते पानी के बर्तन में जा गिरी थीं। अमेरिका की टी एसोसिएशन का कहना है कि चाय दुनिया में पानी के बाद सर्वाधिक पिया जाने वाला पेय है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chai Ka Avishkar Kisne Kiya Tha