चालीसा दल (Group of Forty) का गठन किसने किया था?

(A) सुल्ताना रजिया
(B) इल्तुतमिश ने
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) बलबन

Answer : इल्तुतमिश ने

Explanation : चालीसा दल का गठन इल्तुतमिश ने किया था। उसने अपने प्रशासन को संगठित करने के उद्देश्य से चालीस तुर्क सरदारों का एक गुट चालीसा दल (Group of Forty) या तुर्कान-ए-चहलगानी का गठन किया था। इल्तुतमिश कुतुबुद्दीन ऐबक का दामाद था। वह ऐबक के शासनकाल में वह बदायूं का सूबेदार था। कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के पश्चात् आरामशाह को हटाकर वह 1211 ई. में दिल्ली का सुल्तान बना। इल्तुतमिश दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक था। बलवन (1266 ई.-1286 ई.) चालीसा दल का सदस्य था। बलबन ने अपने विरोधियों की समाप्ति के लिए लौह एवं रक्त की नीति (खून का बदला खून) का अनुपालन किया। बलबन ने गद्दी पर बैठते ही सुल्तान पद की प्रतिष्ठा स्थापित करने के लिए चालीसा दल को नष्ट कर दिया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chalisa Dal Ka Gathan Kisne Kiya Tha