चंबल नदी पर कौन-कौन से बांध है?

(A) गाँधी सागर बाँध
(B) जवाहर सागर बाँध
(C) राणा प्रताप सागर बाँध
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : चंबल नदी पर गाँधी सागर बाँध, जवाहर सागर बाँध, राणा प्रताप सागर बाँध और कोटा बैराज बांध है। जो सिंचाई एवं जल विद्युत के प्रधान स्रोत हैं। चंबल नदी को प्राचीनकाल में चर्मण्यवती के नाम से जाना जाता था। चंबल का उद्भव मध्य प्रदेश में महू के निकट मानपुर के समीप जनापाव पहाड़ी से हुआ है जो विंध्यन पर्वत श्रेणी का भाग है। यह राजस्थान में चौरासीगढ़ किले के निकट प्रवेश कर कोटा और बूंदी जिलों की सीमा बनाती है, तत्पश्चात् सवाई माधोपुर-कोटा की सीमा बनाते हुए राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा के साथ-साथ प्रवाहित होती हुई अंत में यमुना नदी में उत्तर प्रदेश के इटावा नगर के निकट मिल जाती है। राजस्थान में चंबल नदी 135 किमी. का मार्ग तय करती है, जबकि इसकी कुल लंबाई 965 किमी. है। चौरासीगढ़ से 5 किमी. दूर चूलिया प्रपात है। इसके पश्चात् कोटा तक नदी एक संकीर्ण घाटी (गार्ज) से प्रवाहित होती है।
Tags : चंबल नदी भारत की नदियाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Chambal Nadi Par Kaun Kaun Se Bandh Hai