चंबल नदी राजस्थान में कहां से प्रवेश करती है?

(A) भैसरोड़गढ़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) कुम्भलगढ़
(D) चौरासीगढ़

Question Asked : राजस्थान तकनीकी प्रवक्ता परीक्षा 2021

Answer : चौरासीगढ़

Explanation : चंबल नदी राजस्थान में चौरासीगढ़ से प्रवेश करती है। मध्यप्रदेश के मऊ के दक्षिण में मानपुर के समीप जनापाव पहाड़ी (विंध्याचल पर्वत) से निकलने वाली चंबल नदी चौरासीगढ़ के समीप राजस्थान में प्रवेश करती हैं। आगरा (उत्तरप्रदेश) के इटावा के निकट मुरादगंज नामक स्थान पर यमुना में मिल जाती हैं। जो राजस्थान के साथ सबसे अधिक लंबी अंतर्राज्यीय सीमा बनाती हैं। केशोरायपाटन (बूंदी) के पास इसका पाट अधिकतम एवं गहराई भी अधिक है। रामेश्वरम (सवाई माधोपुर) स्थान पर चम्बल नदी के बाएं किनारे पर बनास और सीप नदियों का संगम होता है जो त्रिवेणी संगम कहलाता है। इस नदी पर मध्यप्रदेश में गांधी सागर बांध, चितौड़गढ़ में राणा प्रतापसागर बांध, कोटा में जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज/कोटा बांध स्थित है जो जल विद्युत व सिंचाई के मुख्य स्रोत हैं।
Related Questions
Web Title : Chambal Nadi Rajasthan Mein Kahan Se Pravesh Karti Hai