चंद्रशेखर आजाद का पूरा नाम क्या था?

(A) आजादराम तिवारी
(B) चंद्रशेखर तिवारी आजाद
(C) आजाद तिवारी
(D) चंद्रशेखर सीताराम तिवारी

Answer : चंद्रशेखर सीताराम तिवारी

Explanation : चंद्रशेखर आजाद का पूरा नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था। दिसंबर 1921 में जब गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन की शुरूआत की गई उस समय मात्र चौदह वर्ष की उम्र में चंद्रशेखर आजाद ने इस आंदोलन में भाग लिया जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित किया गया। वहां मजिस्ट्रेट ने पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है? उन्होंने जवाब दिया–आजाद! फिर ​मजिस्टे्रट ने पूछा तुम्हारे पिता का नाम क्या है? जवाब था स्वतंत्रता! यहीं से चंद्रशेखर सीताराम तिवारी का नाम चंद्रशेखर आजाद पड़ गया था। चंद्रशेखर को पंद्रह दिनों के कड़े कारावास की सजा प्रदान की गई। सनद रहे कि काकोरी ट्रेन डकैती और साण्डर्स की हत्या में शामिल निर्भय क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, का जन्म 23 जुलाई, 1906 को उन्नाव, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम पं. सीताराम तिवारी था। जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बदरका गांव के रहने वाले थे। लेकिन अकाल पड़ने पर गांव छोड़ कर मध्‍य प्रदेश चले गये थे। इनकी माता का नाम जगरानी देवी था।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chandra Shekhar Azad Ka Pura Naam Kya Tha