‘चन्दूजी का गढा तथा बोडीगामा’ किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) तीर-कमान निर्माण के लिए
(B) मीनाकारी के लिए
(C) कुन्दन कला के लिए
(D) जाजम छपाई के लिए
Answer : तीर-कमान निर्माण के लिए
Explanation : 'चन्दूजी का गढ़ा तथा बोडीगामा' स्थान तीर-कमान निर्माण के लिए लिए विख्यात है। राजस्थान की लोककलाओं ने विश्व बाजार और कलाप्रेमियों के मन में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई हुई है। कलाएं जीवन की सुरुचिपूर्ण अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। कला में जीवन का आनन्द और अतिरेक निरुपित होता है। लोक अथवा सामान्य जन की कला लोक कला कहलाती है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams