चरण पादुका गोलीकांड कहां हुआ था?

(A) मंडला
(B) छतरपुर
(C) बालाघाट
(D) रीवा

Question Asked : MP PSC 2018

Answer : छतरपुर जिले के चरणपादुका नामक स्थल पर

Explanation : चरण पादुका गोलीकांड छतरपुर जिले के चरणपादुका नामक स्थल पर हुआ था। इस नरसंहार को मध्यप्रदेश का जलियांवाला बाग कांड कहा जाता है। 1930 के दौर में महात्मा गाँधी का असहयोग आंदोलन पूरे उफान पर था। बुंदेलखंड में भी सत्याग्रह आंदोलन की चिनगारी ज्वाला का रूप लेती जा रही थी। अक्टूबर 1930 में छतरपुर जिले के चरणपादुका नामक स्थल कस्बे में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 60 हजार लोगों ने भाग लिया। क्रोधित भीड़ ने मजिस्ट्रेट की कार पर पथराव किया जिसमें वह बमुश्किल बच पाया। इस घटना के बाद अनेक लोगों पर मुकदमा चलाया गया, कई लोगों पर जुर्माना लगाया गया और कइयों को सजाएं हुई।
Tags : जलियांवाला बाग हत्याकांड
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Charan Paduka Goli Kand Kaha Hua Tha