चतुर्थ बौद्ध सभा किस स्थान पर आयोजित की गई थी?

(A) मगध
(B) सारनाथ
(C) वैशाली
(D) कुंडलवन में

Answer : कुंडलवन में

Explanation : चतुर्थ बौद्ध सभा कुंडलवन में आयोजित की गई थी। चतुर्थ बौद्ध संगीति कनिष्क के शासन काल में आयोजन हुई थी। इस बौद्ध संगीति की अध्यक्षता वसुमित्र ने की थी। अश्वधोष इसके उपाध्यक्ष थे। इस संगीति में बौद्ध धर्म हीनयान तथा महायान नामक दो संप्रदायों में विभाजित हो गया। इसी समय बौद्धों ने संस्कृत भाषा को अपना लिया। चतुर्थ बौद्ध संगीति में ही 'विभाषाशास्त्र' नामक ग्रंथ की रचना हुई।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chaturth Baudh Sabha Kis Sthan Par Ayojit Ki Gayi Thi