चौथी बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुआ था?

(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) समुद्रगुप्त

Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

Answer : कनिष्क

Explanation : चौथी बौद्ध संगीति कनिष्क शासक के काल में हुआ था। चौथा बौद्ध संगीति जिसे अंतिम बौद्ध संगीति माना जाता है, का आयोजन कुषाण शासक कनिष्क के शासनकाल (120-144 ई.) में कश्मीर के कुण्डलवन में हुआ था। इस संगीति​ के अध्यक्ष वसुमित्र एवं उपाध्यक्ष अश्वघोष थे, इसके 500 सदस्य थे।। कुण्डलवन जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के समीप ही प्राचीन समय में स्थित था। तिब्बत के लेखक तारानाथ लिखते है, कि कुण्डलवन की स्थिति कुछ लोग कश्मीर में तथा अन्य लोग जालंधर के निकट कुवन में मानते हैं। वर्तमान अंवेषकों के आधार पर प्रथम मत ही ग्राह्य जान पड़ता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chauthi Baudh Sangiti Kis Shasak Ke Kaal Mein Hua Tha