चावल पकाना कहां कठिन है?

(A) पर्वत की चोटी पर
(B) समुद्र की गहराई से
(C) खान के अंदर
(D) सभी स्थानों पर समान है

Question Asked : SSC Tax Asst. 2009

Answer : पर्वत की चोटी पर

पर्वत की चोटी पर चावल पकाना अधिक कठित है। क्योंकि जैसे-जैसे सतह से ऊंचाई बढ़ती जाती है वैसे-वैसे वायुमंडलीय दबाव सतह की अपेक्षा घटता चला जाता है। जिसके कारण वहां जल का क्वथनांक (A) (100°) से कम हो जाता है। जल कम ताप पर ही उबलने लगता और चावल को पकने में अधिक समय लगता है। यही कारण है कि चावल को पहाड़ की चोटी पर पकाना अधिक कठिन है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chawal Pakana Kaha Kathin Hai