Chemistry Questions in Hindi

1. धोने का सोड़ा किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) कैल्शियम कार्बोनेट
  • (B) मैंग्नीशियम कार्बोनेट
  • (C) सोडियम कार्बोनेट
  • (D) पोटैशियम कार्बोनेट

2. वॉशिंग सोडा का इस्तेमाल किसके लिए किया जा सकता है?

  • (A) पेयजल के कीटाणुशोधन के लिए
  • (B) पकाने के लिए
  • (C) कठोर जल को नरम करने के लिए
  • (D) एक गैर जहरीले घटक के रूप में घरेलू देखाभालपरक उत्पाद के तौर पर

3. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है?

  • (A) Na2SO4.10H2O
  • (B) NaHCO3
  • (C) Na2CO3.10H2O
  • (D) Ca(OH)2

4. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है?

  • (A) सोडियम बाइकार्बोनेट
  • (B) सोडियम कार्बोनेट
  • (C) पोटैशियम बाइकार्बोनेट
  • (D) पोटैशियम कार्बोनेट

5. सोडियम बाइकार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है?

  • (A) बेकिंग सोडा
  • (B) सोडा ऐश
  • (C) सोडा लाइम
  • (D) बेकिंग पाउडर

6. गूंथे आटे में बेकिंग सोडा किसलिए मिलाया जाता है?

  • (A) नमी उत्पन्न करने के लिए
  • (B) अच्छी सुवास देने के लिए
  • (C) अच्छा रंग देने के लिए
  • (D) CO2 उत्पन्न करने के लिए

7. कार चालक की सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाला वायु थैला (Air bag) में क्या होता है?

  • (A) सोडियम बाइकार्बोनेट
  • (B) सोडियम एंजाइड
  • (C) सोडियम नाइट्राइट
  • (D) सोडियम पेरॉक्साइड

8. प्रकृति में पाया जाने वाला सोडियम क्लोराइड अथवा टेबल नमक कौन-सा खनिज होता है?

  • (A) टैल्क
  • (B) हैलाइट
  • (C) सिल्वाइट
  • (D) स्फैलेराइट

9. NaCl किसका रासायनिक सूत्र क्या है?

  • (A) अमोनिया
  • (B) पानी
  • (C) नमक
  • (D) चीनी

10. खाने वाले सामान्य नमक का रासायनिक नाम क्या है?

  • (A) सोडियम बाइकार्बोनेट
  • (B) सोडियम क्लोराइड
  • (C) सोडियम सैलिसिलेट
  • (D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

11. चिली शीरा (Chile Saltpeter) किसका सामान्य नाम है?

  • (A) पोटैशियम नाइट्रेट
  • (B) सोडियम नाइट्रेट
  • (C) सोडियम नाइट्राइट
  • (D) पोटैशियम नाइट्राइट

12. 'कॉस्टिक सोडा' का रासायनिक नाम क्या है?

  • (A) सोडियम थायोसल्फेट
  • (B) सोडियम कार्बोनेट
  • (C) सोडियम क्लेराइड
  • (D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

13. पोटैशियम नाइट्रेट का प्रयोग किसके उत्पादन में होता है?

  • (A) स्वाथ्य पेय
  • (B) उर्वरक
  • (C) सिंथेटिक कपड़े
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. गन पाउडर किस मिश्रण से बनता है?

  • (A) पोटैशियम एव सोडियम का नाइट्रेट
  • (B) पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
  • (C) चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट
  • (D) पोटैशियम सल्फेट एवं चारकोल

15. समुद्र के पानी से कौन-सी धातु निकाली जाती है?

  • (A) पोटैशियम
  • (B) मैग्नीशियम
  • (C) एलुमिनियम
  • (D) बेरीलियम

16. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है?

  • (A) लैक्सेटिव
  • (B) दर्दनाशक
  • (C) सिडेटिव
  • (D) एंटीबायोटिक

17. पृथ्वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है?

  • (A) जिंक
  • (B) ताँबा
  • (C) एल्युमिनियम
  • (D) लोहा

18. कायोलाइट किस धातु का अवस्क हैं?

  • (A) एन्टीमनी
  • (B) बेरियम
  • (C) आर्सेनिक
  • (D) एलुमिनियम

19. किस उद्योग द्वारा 'बॉक्साइट' कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है?

  • (A) एलुमिनियम
  • (B) लोहा
  • (C) स्टील (इस्पात)
  • (D) सोना

20. जल शोधन के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

  • (A) सिरका
  • (B) बेकिंग सोडा
  • (C) एलम
  • (D) टारटेनिक एसिड

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted