छद्म परिपक्वता काल कौन सा होता है?

(A) किशोरावस्था
(B) शैशवावस्था
(C) पूर्व बाल्यावस्था
(D) उत्तर बाल्यावस्था

Answer : किशोरावस्था

Explanation : छद्म परिपक्वता (Pseudo Maturity) को किशोरावस्था का काल होता है। मानव जीवन के विकास की अवस्थाओं में किशोरावस्था का महत्वपूर्ण स्थान है। यह जीवन का सबसे कठिन काल है। यह समय बाल्यावस्था तथा प्रौढ़ावस्था के मध्य का संधिकाल है अर्थात् बालक दोनों अवस्थाओं में रहता है अत: उसे न तो बालक समझा जाता है और न प्रौढ़। किशोरावस्था को अंग्रेजी भाषा में एडोलसेन्स कहते है यह शब्द लैटिन भाषा की एडोलेसियर (Adale scere) क्रिया से बना है जिसका अर्थ है परिपक्वता की ओर बढ़ना।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी पुस्तक और लेखक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chhadm Paripakvata Kaal Kon Sa Hota Hai