छत्तीसगढ़ के धान की किस किस्म को GI टैग मिला है?
(A) बादशाह भोग
(B) दूबराज
(C) जीराफूल
(D) तरुण भोग
Explanation : छत्तीसगढ़ के धान की दूबराज किस्म को 29 नवंबर, 2021 को GI टैग प्रदान किया गया। यह धमतरी जिले में मुख्य रूप से उगाया जाता है। यह छत्तीसगढ़ की दूसरी फसल है, जिसे जियोग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्री टैग, यानी जीआई टैग मिला है। इसके पहले जीरा फूल धान की किस्म के लिये प्रदेश को जीआई टैग मिल चुका है। बता दे कि अक्टूबर 2021 में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर ने जीआई टैग के लिये नगरी दुबराज का प्रस्ताव भेजा था।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams