छत्तीसगढ़ की टमाटर राजधानी किसे कहते हैं?
(A) लूडेंग
(B) राजनांदगांव
(C) बस्तर
(D) लाभांडी
Explanation : छत्तीसगढ़ की टमाटर राजधानी लूडेंग को कहते हैं। छत्तीसगढ़ का चावल अनुसंधान संस्थान लाभांडी में स्थित है। छत्तीसगढ़ का किसान शॉपिंग मॉल राजनांदगांव को कहा जाता है। इस मॉल से किसान अपनी खेती-किसानी के लिए उचित दर और बढ़िया गुणवत्ता के आवश्यक सामान यहाँ से खरीद सकेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य का कोसा अनुसंधान केन्द्र बस्तर जिले के चाम्पा में स्थित है। एशिया महाद्वीप में केवल बस्तर के साल वनों में प्राकृतिक रूप से जन्म लेने वाला कोसा डेढ़ किमी लंबा धागा प्रदान करता है। बस्तर का कोसा वस्त्र अपने विशेष रंग और गुणवत्ता के कारण विश्व में विख्यात है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams