छत्तीसगढ़ ‘नाचा’ के प्रवर्तक कौन थे?

(A) केदार यादव
(B) रामचन्द्र देशमुख
(C) दुलारसिंह मंदराजी
(D) भैयालाल हेडाऊ

Answer : दुलारसिंह मंदराजी

Explanation : छत्तीसगढ़ 'नाचा' के प्रवर्तक दुलारसिंह मंदराजी थे। नाचा, छत्तीसगढ़ का पारम्परिक लोक नाट्य रूप है। प्रहसन और व्यंग्य नाचा के मुख्य स्वरूप हैं। 'नाचा' के प्रवर्तक दुलार सिंह मंदराजी थे। हबीब तनवीर ने इसको अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई। छत्तीसगढ़ की पहली नाचा पार्टी 'खेलीनाचा पार्टी' है, जिसका गठन वर्ष 1928 में किया गया था। दाऊ दुलार सिंह मंदराजी इसके संस्थापक थे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chhattisgarh Nacha Ke Pravartak Kaun The