Chhattisgarh Quiz Questions in Hindi

1. छत्तीसगढ़ में उद्यानिकी क्षेत्र में किस फसल का क्षेत्र सबसे अधिक है?

  • (A) फलों का
  • (B) सब्जियों का
  • (C) औषधि पौधों का
  • (D) पुष्प का

2. छत्तीसगढ़ के कुल राजस्व प्राप्तियों में वर्ष 2015-16 में “कर राजस्व” का योगदान क्या अनुमानित किया गया है?

  • (A) 18.18 प्रतिशत
  • (B) 31.55 प्रतिशत
  • (C) 24.17 प्रतिशत
  • (D) 34.66 प्रतिशत

3. प्रथम छत्तीसगढ़ी “कहि देबे संदेश” फिल्म के निर्देशक कौन थे?

  • (A) मनु नायक (प्रथम)
  • (B) सतीश जैन
  • (C) रामाधार
  • (D) देवीलाल

4. “छत्तीसगढ़ी प्रणय गीत” कौन सा है?

  • (A) सोहर
  • (B) ददरिया
  • (C) फाग
  • (D) भोजली

5. छत्तीसगढ़ी उपन्यास “दिवना के अंजोर” के लेखक कौन हैं?

  • (A) लखनलाल गुप्त
  • (B) शिवशंकर शुक्ल
  • (C) बंशीधर पांडेय
  • (D) केयूर भूषण

6. नागपुर के भोंसले राज्य पर ब्रिटिश संरक्षण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में नियुक्त “प्रथम सुपरिटेंडेंट” कौन था?

  • (A) कैप्टन एडमंड
  • (B) मेजर पी. वॉस एग्न्यू
  • (C) कैप्टन हंटर
  • (D) मेजर सैंडिस

7. छत्तीसगढ़ में “पद्म श्री” पुरस्कार से किसे सम्मानित नहीं किया गया है?

  • (A) श्रीमती तीजन बाई
  • (B) श्रीमती फूलबासन यादव
  • (C) डॉ. खूबचंद बघेल
  • (D) डॉ. महादेव पांडेय

8. छत्तीसगढ़ में किस नदी पर “सस्पेंशन ब्रिज” बनाया जाएगा?

  • (A) महानदी
  • (B) शिवनाथ नदी
  • (C) जोंक नदी
  • (D) अरपा नदी

9. 7 दिसम्बर, 2016 तक छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन-धन खातों की संख्या क्या थी?

  • (A) 1 करोड़ 19 लाख 39 हजार से अधिक
  • (B) 80 लाख से अधिक
  • (C) 91 लाख 15 हजार से अधिक
  • (D) 91 लाख 46 हजार से अधिक

10. छत्तीसगढ़ राज्य किस वर्ष में मध्य प्रांत का एक संभाग बना था?

  • (A) 1860
  • (B) 1861
  • (C) 1862
  • (D) 1865

11. छत्तीसगढ राज्य में वर्ष 1942 के रायपुर षड्यंत्र केस में कौन शामिल था?

  • (A) मौलाना अब्दुल रऊफ
  • (B) रामगोपाल तिवारी
  • (C) परसराम सोनी
  • (D) रत्नाकर झा

12. छत्तीसगढ़ के किस जनजाति का त्योहार "सरहूल" है?

  • (A) उरांव
  • (B) गोंड
  • (C) प्रधान
  • (D) कंवर

13. छत्तीसगढ़ राज्य के किस जनजाति का मुख्य कार्य "बांस शिल्प" है?

  • (A) हल्बा
  • (B) कंडरा
  • (C) कठिया
  • (D) झरिया

14. छत्तीसगढ़ राज्य में मार्च 1922 के रायपुर जिला राजनीतिक सम्मेलन के समय गिरफ्तार हुये नेताओं में से एक थे?

  • (A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
  • (B) रऊफ खाँ
  • (C) पं. रविशंकर शुक्ल
  • (D) पं. रामानंद दुबे

15. किस वर्ष में छत्तीसगढ़ के ब्रिटिश प्रदेशों को मध्यप्रांत के एक संभाग में सम्मिलित किया गया था?

  • (A) 1858 ई.
  • (B) 1862 ई.
  • (C) 1870 ई.
  • (D) 1872 ई.

16. छत्तीसगढ़ प्रदेश में कौन सा रेलमार्ग अस्तित्व में नहीं है?

  • (A) मुंबई – हावड़ा
  • (B) रायपुर – विशाखापटनम
  • (C) बिलासपुर – कटनी
  • (D) रायगढ़ – पुरी

17. किस जमींदारी से छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद नारायण सिंह संबंधित था?

  • (A) बिलाईगढ़
  • (B) पेण्ड्रा
  • (C) गुण्डरदेही
  • (D) सोनाखान

18. छत्तीसगढ़ में “बस्तर के पठार” की प्रमुख नदी कौन सी है?

  • (A) इन्द्रावती
  • (B) शिवनाथ
  • (C) हसदो
  • (D) कन्हर

19. छत्तीसगढ़ में किस नदी पर "रविशंकर सागर परियोजना" स्थित है?

  • (A) महानदी
  • (B) शिवनाथ
  • (C) हसदो
  • (D) इन्द्रावती

20. कलचुरी शासन की समाप्ति के पश्चात् छत्तीसगढ़ में "प्रथम मराठा शासक" कौन था?

  • (A) भास्कर पंत
  • (B) रघजी भोसला
  • (C) बिंबाजी भोसला
  • (D) केशव दिनकर

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted