छाया गठन किसके द्वारा समझाया जा सकता है?

(A) प्रकाश का सीधा प्रसार
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) कुल आंतरिक परावर्तन

Question Asked : [RRB दक्षिण-पूर्व रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 23-11-2014 दिल्ली क्षेत्र]

Answer : प्रकाश का सीधा प्रसार

छाया गठन प्रकाश का सीधा प्रसार द्वारा समझाया जा सकता है। समांग माध्यमों (घनत्व हर भाग में बराबर) में प्रकाश की किरणें सरल रेखाओं में चलती हैं। इसे प्रकाश का सरल रेखीय गमन (Rectilinear Propagation of Light) कहते हैं। विभिन्न प्रकार का छायाओं का बनना, सूर्य-ग्रहण, चंद्रग्रहण तथा सूची-छिद्र कैमरा में उल्टे चित्र का बनना भी प्रकाश की किरणों के सरल रेखीय गमन के कारण ही संभव होते हैं।
Tags : प्रकाशिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chhaya Gathan Kiske Dwara Samjhaya Ja Sakta Hai