चिपको आंदोलन का कर्नाटक में दूसरा नाम क्या है?

(A) वृक्षमित्र आंदोलन
(B) अप्पिको चालुवाली
(C) पेड़ बचाओं अभियान
(D) पेड़ और इंसान

Answer : अप्पिको चालुवाली (Appiko Chaluvali)

Explanation : चिपको आंदोलन का कर्नाटक में दूसरा नाम अप्पिको चालुवाली (Appiko Chaluvali) है। वर्ष 1973 में शुरू हुआ चिपको आंदोलन 8 सिंतबर, 1981 को दक्षिण के कर्नाटक के सिरसी क्षेत्र में 'अप्पिको' के नाम से प्रकट हुआ था। इसके बाद यह केरल के वायनाड, कर्नाटक के कई जिलों और तमिलनाडु के नीलगिरि क्षेत्रों में भी सक्रिय हो गया। उड़ीसा में चिपको आंदोलन की प्रेरणा से गंधमर्दन में बाक्साइट खनन की बाल्को की प्रस्तावित योजना को वहां के लोग प्राकृतिक वन को बचा सके। इसी तरह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा सागर के डूब क्षेत्र में सघन वनों को कटने से बचा जा सका। देहरादून में नाहीं बड़कोट में चूना खनन रोका गया। बता दे कि चिपको आन्दोलन (Chipko Movement) की शुरूआत 1973 में भारत के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा, चण्डीप्रसाद भट्ट तथा गौरा देवी के नेतृत्व में हुई थी। आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड के चमोली जिले से हुई थी। उस समय उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली अलकनंदा घाटी के मंडल गांव में लोगों ने यह आंदोलन शुरू किया। 1973 में वन विभाग के ठेकेदारों ने जंगलों के पेड़ों की कटाई शुरू कर दी थी। वनों को इस तरह कटते देख किसानों ने बड़ी संख्या में इसका विरोध किया और चिपको आंदोलन की शुरुआत हुई।
Tags : चिपको आंदोलन पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chipako Aandolan Ka Karnataka Mein Dusra Naam Kya Hai