चिप्स के पैकेट में कौनसी गैस होती है?

(A) हीलीयम
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

Answer : नाइट्रोजन

Explanation : चिप्स के पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है। इसकी खास वजह यह है कि नाइट्रोजन गैस रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन होती है। साथ ही यह कम रिएक्टिव गैस है, जो बैक्टीरिया और दूसरे कीटाणुओं को बढ़ने से रोकती है, इसलिए पैकेट में इस गैस को भरता सुरक्षित रहता है। इससे चिप्स कुरकुर बने रहते हैं और टूटते नहीं है, क्योंकि नाइट्रोजन गैस बची जगह को भरकर पैकेट को टाइट रखती है। इससे पैकेट को भेजने में आसानी होती है और चिप्स लंबे समय तक क्रिस्पी बने रहते है। अगर पैकेट में नाइट्रोजन गैस नहीं भरी जाए तो वे गीले, नरम और खराब हो जाएंगे और टूट जाएंगे। इसलिए चिप्स के पैकेट के आधे हिस्से में चिप्स होता है और आधे ​में हवा भरी होती है। जब हम पैकेट को खोलते हैं तो अंदर से एक गैस निकलती है, जिसे हम महसूस नहीं कर पाते और हमें उसकी गंध भी पता नहीं चलती।
Tags : नाइट्रोजन गैस रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chips Ke Packet Me Kon Si Gas Hoti Hai