चित्तौड़ का कीर्तिस्तम्भ किसने बनवाया था?

(A) राणा सांगा
(B) राणा कुंभा
(C) राणा प्रताप
(D) राणा उदय सिंह

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]

Answer : राणा कुंभा

महाराणा कुंभा द्वारा निर्मित जय स्तंभ जो शिलालेख में कीर्ति स्तंभ के नाम से प्रसिद्ध है। यह स्तंभ 12 फीट ऊंचे 42 ​फीट लंबे व चौड़े चबूतरे पर 122 फीट की ऊंचाई लिए गौरवान्वित है। यह स्तंभ 9 मंजिला है ऊपर जाने के लिए सीढ़िया बनी हुई हे। हर मंजिल पर चारों दिशाओं में झरोखे बने है। आठवीं मंजिल पर चार प्रशस्ति ताकें है जिन्हें पढ़ना अब ​कठिन हैं इसका ​निर्माण मालवा के शासक महमूद खिलजी पर विजय की यादगार मे कराया गया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chittod Ka Kirti Stambh Kisne Banwaya Tha