चित्तौड़ का कीर्तिस्तम्भ किसने बनवाया था?
(A) राणा सांगा
(B) राणा कुंभा
(C) राणा प्रताप
(D) राणा उदय सिंह
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]
महाराणा कुंभा द्वारा निर्मित जय स्तंभ जो शिलालेख में कीर्ति स्तंभ के नाम से प्रसिद्ध है। यह स्तंभ 12 फीट ऊंचे 42 फीट लंबे व चौड़े चबूतरे पर 122 फीट की ऊंचाई लिए गौरवान्वित है। यह स्तंभ 9 मंजिला है ऊपर जाने के लिए सीढ़िया बनी हुई हे। हर मंजिल पर चारों दिशाओं में झरोखे बने है। आठवीं मंजिल पर चार प्रशस्ति ताकें है जिन्हें पढ़ना अब कठिन हैं इसका निर्माण मालवा के शासक महमूद खिलजी पर विजय की यादगार मे कराया गया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams