चोट के बाद टिटनेस (Tetanus) इंजेक्शन अवधि

Tetanus injection period after injury

(A) 1 घंटे के अंदर
(B) 5 घंटे के अंदर
(C) 12 घंटे के अंदर
(D) 24 घंटे के अंदर

Answer : 24 घंटे के अंदर

चोट के बाद टिटनेस (Tetanus) इंजेक्शन अवधि 24 घंटे के अंदर होता है। संक्रमण के बाद तीन दिनों से एक सप्ताह तक टिटनेस के प्रारंभिक लक्षण किसी भी समय प्रकट हो सकते हैं, लेकिन लक्षण शुरू होने का औसत समय आठ दिन होता है। टिटनेस बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है जो मांसपेशियों की दर्दनाक ऐंठन का कारण बनता है और अधिक गंभीर हो तो मृत्यु का कारण भी बन सकता है। टिटनेस के टिके ने टिटनेस जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम को संभव बना दिया है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chot Ke Bad Tetanus Injekshan Avdhi