छोटा नागपुर का पठार क्या है?

(A) एक अग्रगभीर है
(B) एक गर्त है
(C) एक पदस्थली है
(D) एक समप्राय भूमि है

Answer : एक समप्राय भूमि है

छोटा नागपुर का पठार एक समप्राय भूमि है। बिहार के मैदानी क्षेत्र के ठीक दक्षिण में 150 मीटर की समोच्च रेखा से छोटा नागपुर के पठार का आरम्भ है। झारखंड राज्य का अधिकतर हिस्सा एवं उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार व छत्तीसगढ़ के कुछ भाग इस पठार में आते हैं। रोहतास की कैमूर पहाड़ी के अलावा वह समस्त क्षेत्र छोटानागपुर पठार के अन्तर्गत आ जाता है। उत्तर-पूर्वी भारत की ओर फैले प्रायद्वीपीय भारत का यह एक हिस्सा है। इस पठार के नाम में 'नागपुर' शायद यहाँ पर प्राचीनकाल में राज करने वाले नागवंशी राजाओं से लिया गया है। 'छोटा' शब्द राँची से कुछ दूरी पर स्थित 'छुटिया' नामक गाँव का परिवर्तित रूप है जिसमें नागवंशियों के एक पुराना दुर्ग के खँडहर मौजूद हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chota Nagpur Ka Pathar Kya Hai