सिरोसिस कौन सी बीमारी है?

(A) दिमागी रोग
(B) लीवर रोग
(C) हृदय रोग
(D) पाचन संबंधी रोग

Answer : लीवर रोग

Explanation : सिरोसिस (Liver Cirrhosis) लीवर यानि यकृत संबंधी है। यह कैंसर के बाद सबसे गंभीर बीमारी है जिसका इलाज केवल लीवर प्रत्यारोपण ही बचता है। इस रोग में यकृत कोशिकाऐं बड़े पैमाने पर नष्ट हो जाती हैं और उनके स्थान पर फाइबर तंतुओं का निर्माण हो जाता है। यकृत की बनावट भी असामान्य हो जाती है, जिससे पोर्टल हाइपरटैंशन की स्थिति बन जाती है। लीवर सिरोसिम होने पर व्यक्ति स्वयं को बीमार महसूस करता है, शुरूआती चरण में कोई खास लक्षण नहीं दिखते, लेकिन जैसे ही बीमारी बढ़ती है लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं। इसमें से कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार है। भूख कम लगना और ऊर्जा का कम होना यानि थकान, वजन में कमी या फिर अचानक वजन का बढ़ जाना, चोट के निशान की तरह शरीर पर लाल लाल चकते आना, त्वचा में खुजलाहट, एड़ी के जोड़ पर एडिमा होना, सुजन होना तथा पैर और पेट में भी सुजन के लक्षण दिख सकते है, मूत्र का रंग भूरा या संतरे के रंग का होना, मल का रंग बदल जाना भ्रम, अनिर्णय, स्थितिभ्रांति जैसी स्थिति का होना या फिर व्यक्तित्व में अन्य कई तरह के बदलाव आना, मल में रक्त आना, बुखार होना इत्यादी। लीवर सिरोसिम की पहचान लीवर रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक इस बीमारी को बड़ी आसानी से पहचान कर लेते हैं। बस उन्हें कुछ शारीरिक जांच या बहुत हुआ तो कुछ रक्त जांच कराने की जरुरत होती है, यह जांच लीवर फंक्शन टेस्ट औक कंप्यूट टोमोग्राफी (सीटी स्कैन), अल्ट्रासाउंड या फिर एक विशेष जांच फाइब्रोस्कैन से आसानी से इस बीमारी की डायग्नोसिस किया जा सकता है। यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है।
Tags : मानव रोग
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Cirrhosis Kaun Si Bimari Hai