सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 8 मई, 1955
(B) 18 जून, 1957
(C) 5 मई, 1958
(D) 5 जून, 1988
Explanation : सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955, 8 मई, 1955 को लागू हुआ। इसके अन्तर्गत अस्पृश्यता का प्रचार और आचरण करने और उससे अपनी किसी निर्योग्यता को लागू करने और उससे संबंधित बातों के लिए दंड विहित करने के लिए अधिनियम है, इसे सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 कहा जा सकेगा। इसके तहत सिविल अधिकार से कोई ऐसा अधिकार अभिप्रेत है, जो संविधान के अनुच्छेद 17 द्वारा अस्पृश्यता का अन्त कर दिए जाने के कारण किसी व्यक्ति को प्रोद्भूत करता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams