क्लिकजैकिंग (Clickjaking) क्या है?

(A) एक युक्ति जो प्रत्येक क्लिक पर बिट सेकण्ड में आंकड़े भेजती है और प्राप्त करती है
(B) एक युक्ति जो इंटरनेट पर क्लिक करती है या क्लिक की गिनती करती है
(C) एक दुर्भावपूर्ण तकनीक जिसका प्रयोग वेब के प्रयोग करने वालों से गोपनीय जानकारी प्रक​ट करने में किया जाता है
(D) एक अंकीय प्रक्रिया जिसका उपयोग मोबाइल पर चित्र प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है

Question Asked : UPSC CAPFs सहायक कमांडेंट परीक्षा 2014

Answer : एक दुर्भावपूर्ण तकनीक जिसका प्रयोग वेब के प्रयोग करने वालों से गोपनीय जानकारी प्रक​ट करने में किया जाता है

Explanation : क्लिकजैकिंग (clickjaking) वेब यूजर को ट्रिक द्वारा अपने जाल में फंसाने की एक दुर्भावपूर्ण (malicious) तकनीक है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत वेब यूजर अपन इच्छा से किस पेज पर क्लिक करता है। लेकिन क्लिक करते ही किसी दूसरी फाइल पर पहुंच जाता है। इस प्रकार वेब यूजर क कम्प्यूटर की महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन और कम्प्यूटर में संचित संवेदनशील जानकारी प्राप्त कर ली जाती हैं, जबकि आंरभ में वेब पेज पर​ क्लिक करना, अहानिकारक प्रतीत होता है। यह ब्राउजर सिक्युरिटी से संबंधित मुद्दा है, अत: विभिन्न ब्राउजरों और प्लेटफार्म में व्याप्त इस दोषपूर्ण प्रणाली को दूर करने की आवश्यकता है।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Clickjaking Kya Hai