कोडिंग सीखने के लिए और क्या होना चाहिए?

Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

Answer : बीसीए, बीटेक जैसे कोर्स करे

Explanation : कोडिंग कंप्यूटर से संवाद करने की भाषा है। जैसे स्कूल में हिन्दी, अंग्रेजी भाषा सिखाई जाती है, वैसे ही कंप्यूटर के कोडिंग जरूरी है। क्योंकि अब डिजिटल दुनिया का विस्तार लगातार होता जा रहा है। ऐसे में आप कुछ भी कोर्स करें, कहीं भी जाएं, आजीविका के क्षेत्र में डिजिटल मंच का बड़ा हाथ होगा और कोडिंग उससे संवाद करने का माध्यम है। इसलिए कोडिंग केवल आय का जरिया ही नहीं है, यह आय में एक बढ़ोतरी करने वाला कौशल है। यही कारण है कि कोडिंग हर किसी को करनी चाहिए। इसमें कोई आयु सीमा नहीं है। कोडिंग आती होगी, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मौके बनते हैं।

कोडिंग के ऑनलाइन मंचों को चुनते समय उसके रिव्यू जरूर पढ़ लीजिए। प्रतिष्ठित मंच ही चुनें, तो अच्छा रहेगा। बीसीए, बीटेक, बीकॉम जैसे कोर्स के साथ यह अतिरिक्त स्किल होगा और आपका महत्व बढ़ेगा। कंप्यूटर साइंस में बीटेक के कोर्स का यह हिस्सा होगा ही। हालांकि पहले से सीखा है, तब यह आपको दूसरों से आगे रखेगा। इसे सीखने का फायदा यह है कि गणित में रुझान अपने आप बन जाएगा। क्रिएटिविटी, प्रॉब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग स्किल भी विकसित होंगे। इसमें आपको पाएथन, जावा, सी++ जैसी कंप्यूटर लैंग्वेज सीखने को मिलेंगी।
Related Questions
Web Title : Coding Sikhne Ke Liye Aur Kya Hona Chahiye