कम्पाइलर किसका उदाहरण है?

(A) अनुवादक
(B) एमएस-ऑफिस
(C) गूगल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अनुवादक

Explanation : कम्पाइलर एक अनुवादक यानि ट्रांसलेटर प्रोग्राम (translator program) है जो उच्च स्तरीय भाषा (High level language) में लिखे गये प्रोग्राम को कंप्यूटर की भाषा जैसे कि मशीन भाषा या फिर बाइनरी भाषा में बदल देता है। इसके लिए कम्पाइलर पूरे प्रोगाम को पहले एक साथ स्कैन करता है, जिसके बाद एक साथ ही पूरे प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदल देता है।
Related Questions
Web Title : Compiler Kiska Udaharan Hai