कंप्यूटर भाषा Fortran किस क्षेत्र में उपयोगी है?
(A) Business/व्यावसाय
(B) Graphic/रेखाचित्र
(C) Science/विज्ञान
(D) Commercial/वाणिज्य
Explanation : कंप्यूटर भाषा Fortran विज्ञान के क्षेत्र में उपयोगी है। Fortran का पूरा नाम फॉर्मूला ट्रांसलेशन (Formula Translation) है। यह एक उच्चस्तरीय भाषा है, जिसका प्रयोग वैज्ञानिक गणनाओं हेतु किया जाता है। क्योंकि इस भाषा के प्रयोग से गणितीय सूत्रों को बहुत आसानी से हल किया जा सकता है। फोरट्रान विश्व की सर्वप्रथम उच्च स्तरीय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसका विकास जे. डब्ल्यू, बेकस द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर आई. बी. एम के द्वारा 1957 में किया गया था।
....और आगे पढ़ें
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams