Computer GK Question in Hindi

1. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है?

  • (A) higher text transfer protocol
  • (B) higher transfer text protocol
  • (C) hybrid text transfer protocol
  • (D) hyper text transfer protocol

2. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है?

  • (A) बेसिक
  • (B) जावा
  • (C) लोगो
  • (D) पायलट

3. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है?

  • (A) ओपन सोर्स
  • (B) प्रॉपराइटरी
  • (C) शेयरवेयर
  • (D) हिडेन टाइप

4. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं?

  • (A) पैरेलल प्रोसैसिंग
  • (B) डबल प्रोसैसिंग
  • (C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
  • (D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग

5. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमें होती है?

  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) मेमोरी
  • (C) CPU
  • (D) RAM

6. कम्प्यूटर कौन-सा कार्य नहीं करता है?

  • (A) प्रोसैसिंग
  • (B) अंडरस्टैंडिंग
  • (C) इंप्यूटिंग
  • (D) आउटपुटिंग

7. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है?

  • (A) सिस्टम
  • (B) ऍप्लिकेशन
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) मेमोरी

8. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?

  • (A) निम्नस्तरीय भाषा
  • (B) उच्चस्तरीय भाषा
  • (C) पास्कल भाषा
  • (D) कोबोल भाषा

9. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?

  • (A) चिन्ह को
  • (B) संख्या को
  • (C) दी गई सूचनाओं को
  • (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

10. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है?

  • (A) मेमोरी
  • (B) स्टोरेज
  • (C) सी पी यू
  • (D) इनपुट-आउटपुट यूनिट

11. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं?

  • (A) 1
  • (B) 4
  • (C) 2
  • (D) 8

12. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?

  • (A) अल्फा सिस्टम
  • (B) नंबर सिस्टम
  • (C) बाइट सिस्टम
  • (D) कोडिंग सिस्टम

13. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?

  • (A) Cache
  • (B) Rom
  • (C) Flash
  • (D) Buffer

14. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?

  • (A) वर्चुअल
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं?

  • (A) माइक्रोसॉफ्ट
  • (B) इंफोसिस्टम
  • (C) सन माइक्रोसॉफ्ट
  • (D) IBM

16. सारे कंप्यूटर में कौन-सी भाषा लागू होती है?

  • (A) कोबोल भाषा
  • (B) फोरट्रान भाषा
  • (C) मशीन भाषा
  • (D) बेसिक भाषा

17. पी. सी. का पूरा नाम क्या है?

  • (A) पब्लिक कंप्यूटर
  • (B) पर्सनल कंप्यूटर
  • (C) प्राइवेट कंप्यूटर
  • (D) B और C दोनों

18. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं?

  • (A) रिंग
  • (B) पोर्ट
  • (C) बस
  • (D) येश

19. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण ​कौन करता है?

  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) प्रोसैसर
  • (C) सेमी कंडक्टर
  • (D) कोप्रोसैसर

20. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर ​कौन-सा है?

  • (A) CPU
  • (B) फ्लॉपी डिस्क
  • (C) डिस्क ड्राइव
  • (D) हार्डवेयर

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted