computer gk quiz in hindi

1. कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का फक्शन क्या है?

  • (A) इनवाइस बनाता है
  • (B) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
  • (C) डाटा डिलीट करता है
  • (D) डाटा को करप्ट करता है

2. कंप्यूटर का कौन सा भाग जो जोड़, घटाव, गुणा, भाग तथा तुलनात्मक कार्य करता है?

  • (A) अर्थमेटिक एण्ड लाॅजिकल यूनिट
  • (B) मेमोरी
  • (C) सीपीयू (CPU)
  • (D) कन्ट्रोल

3. कौनसा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जिसे खरीदा नहीं जा सकता?

  • (A) आॅफ-द शेल्फ
  • (B) टेलर मेड
  • (C) कस्टम-विकसित
  • (D) सभी खरीदे जा सकते हैं

4. सीपीयू (CPU) का मुख्य घटक क्या है?

  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) मेमोरी
  • (C) अर्थमेटिकलाॅजिक यूनिट
  • (D) ये सभी

5. जब ओपरेटिंग सिस्टम RAM में लोडेड होता है, तब क्या होता है?

  • (A) काॅपिंग
  • (B) डिवाइस ड्राइविंग
  • (C) बूटिंग
  • (D) मल्टीटास्किंग

6. किससे प्रथम नेटवर्क इंटरनेट की नींव पड़ी?

  • (A) ARPA NET
  • (B) NSF NET
  • (C) V NET
  • (D) I NET

7. कौन-सा यूनिट स्टोरेज मापने के उपयोग में लाया जाता है?

  • (A) Lb
  • (B) Mg
  • (C) Tb
  • (D) GHz

8. कंप्यूटर में सी.डी. को रन कराने के लिए किसका प्रयोग करना पड़ता?

  • (A) एफ.डी. ड्राइव
  • (B) सी.डी. ड्राइव
  • (C) जिप ड्राइव
  • (D) पेन ड्राइव

9. आकार के आधार पर कंप्यूटर में कौनसा प्रकार नहीं हैं?

  • (A) माइक्रो कंप्यूटर
  • (B) मिनी कंप्यूटर
  • (C) सुपरमिनी कंप्यूटर
  • (D) आॅप्टिकल कंप्यूटर

10. केवल काॅलेज परिसर तक सीमित रहने वाला नेटवर्क कौनसा होता है?

  • (A) इन्टरनेट
  • (B) वाइड परिसर नेटवर्क
  • (C) कैम्पस एरिया नेटवर्क
  • (D) एक्सट्रानेट

11. आॅपरेटिंग प्रणाली और कंप्यूटर में प्रोसेसर के मिश्रण को कंप्यूटर के रूप में क्या संदर्भित किया जाता है?

  • (A) फर्मवेयर
  • (B) स्पेसिफिकेशन
  • (C) न्यूनतम जरूरत
  • (D) प्लॅटफार्म

12. कंप्यूटर के लिए कौन से डिजिटल इनपुट डिवायसिस/उपकरण हैं?

  • (A) डिजिटल काॅकोर्डर
  • (B) माइक्रोफोन
  • (C) स्कैनर
  • (D) वे सभी

13. प्रथम गणना यंत्र (Calculating device) कौनसा है?

  • (A) घड़ी
  • (B) डिफरेस इंजन
  • (C) अबैकस
  • (D) कैलकुलेटर

14. किसका संदर्भ छोटे, एकल साइट नेटवर्क से है?

  • (A) LAN
  • (B) BSL
  • (C) RAM
  • (D) USB

15. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?

  • (A) प्राइमरी
  • (B) सेकेंडरी
  • (C) आॅक्जिलरी
  • (D) वर्चुअल

16. बिना केबल के प्रयोग से नेटवर्क कनेक्ट कर देने वाली डिवाइस क्या कहलाती है?

  • (A) डिस्ट्रीब्यूटिड
  • (B) वायरलेस
  • (C) सेंट्रलाइज्ड
  • (D) ओपन सोर्स

17. कंप्यूटर की सूचना डिजिटल होती है यानि वह किससे बनी होती है?

  • (A) डिजिटों
  • (B) एनालाॅग यूनिटों
  • (C) इनपुट
  • (D) बाइटों
  • 18. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया?

    • (A) C-DAC
    • (B) IIT, कानपुर
    • (C) BARC
    • (D) IIT, दिल्ली

    19. पंच कार्ड का आरम्भ किसने किया?

    • (A) पावरस
    • (B) जैक्वार्ड
    • (C) पास्कल
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    20. कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?

    • (A) पेजमेकर
    • (B) वर्ड स्टार
    • (C) एम.एस. वर्ड
    • (D) उपर्युक्त तीनों

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted