कंप्यूटर की कंट्रोल यूनिट क्या है?

(A) डाटा को कंप्यूटर में भेजना
(B) सॉफ्टवेयर की सुरक्षा
(C) डाटा और प्रोग्राम स्टोर करना
(D) विभिन्न संचालनों का समन्वय

Answer : विभिन्न संचालनों का समन्वय

Explanation : कंप्यूटर की कंट्रोल यूनिट CPU का भाग है। यह कंप्यूटर के सभी भागों के कार्यों पर नजर रखता है और उनमें परस्पर तालमेल बैठाने के लिए उचित आदेश भेजता है। यह संकेतों का प्रयोग करते हुए विभिन्न ऑपरेशन को समन्वय करता है। किसी डिजिटल कंप्यूटर की कंट्रोल यूनिट को क्लॉक कहा जाता है। मैमोरी यूनिट कंप्यूटर का वह भाग है, जिसमें सभी डाटा और प्रोग्राम स्टोर किए जाते हैं। वही, इनपुट यूनिट वे हार्डवेयर होते हैं, जो डाटा को कंप्यूटर में भेजते हैं; जैसे-की-बोर्ड, माउस आदि। आउटपुट यूनिट डाटा और निर्देशों को परिणाम के रूप में प्रदर्शित करता है; जैसे—प्रिंटर, मॉनीटर आदि। अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट CPU के लिए सभी प्रकार की अंकगणितीय क्रियाएं और तुलनाएं करता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Computer Ki Control Unit Kya Hai