कंप्यूटर की मशीनी भाषा किस पर आधारित है?

(A) अमूर्त बीजगणित पर
(B) आव्यूह बीजगणित पर
(C) बूलीय बीजगणित पर
(D) रैखिक बीजगणित पर

Answer : बूलीय बीजगणित पर

Explanation : कंप्यूटर की मशीनी भाषा बूलीय बीजगणित (Boolean Algebra) पर आधारित है। आधुनिक कंप्यूटर केवल एक ही भाषा समझते हैं और वह है बाइनरी भाषा। बाइनरी भाषा में मात्र दो ही अंक होते हैं, शून्य तथा एक। इस बाइनरी भाषा को कंप्यूटरों की मशीनी भाषा कहा जाता है। मशीन भाषा में प्रत्येक निर्देश (instruction) के दो भाग होते हैं—एक निर्देश कोड व स्थिति कोड 0 से 1 क्रमों में ही व्यक्त किए जाते हैं। कंप्यूटर उच्चस्तरीय भाषा को मशीन भाषा में बदलकर उसे समझता है। एक कंप्यूटर की मशीनी भाषा से भिन्न होती है।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Computer Ki Mashini Bhasha Kis Par Aadharit Hai