कम्प्यूटर मेमोरी का मापन किसमें किया जाता है?

(A) किलोग्राम
(B) लीटर
(C) बाइट्स
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

Answer : बाइट्स

कम्प्यूटर मेमोरी का मापन बाइट्स में किया जाता है। कम्प्यूटर मेमोरी के मापन निम्न है :
8 बिट्स = बाइट्स
1024 बाइट्स = 1 किलो बाइट्स (KB)
1024 किलो बाइट्स = 1 मेगा बाइट्स (MB)
1024 मेगाबाइट्स = 1 गीगाबाइट्स (GB)
1024 गीगाबाइट्स = 1 टेराबाइट्स (TB)

बतादें कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रवक्ता) परीक्षा के अनिवार्य प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन के अन्तर्गत भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन, भारत एवं विश्व का भूगोल, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल, भारतीय राजनीतिक एवं शासन, भारतीय संविधान और अधिकारिक मुद्दे, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय कृषि सहित सामान्य विज्ञान पर कई प्रश्न पूछे जाते है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान पर भी तीन से पांच प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Computer Memory Ka Mapan Kisme Kiya Jata Hai