Computer Quiz Question in Hindi

1. CPU का पूर्ण रूप क्या है?

  • (A) Central Processing Unit
  • (B) Central Problem Unit
  • (C) Central Processing Union
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2. सर्च इंजन कौन नहीं है?

  • (A) Google
  • (B) Yahoo
  • (C) Baidu
  • (D) Wolfram Alpha

3. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है?

  • (A) नेटवर्क सर्वर
  • (B) डेस्कटॉप
  • (C) नेटवर्क स्विच
  • (D) नेटवर्क स्टेशन

4. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं?

  • (A) URL
  • (B) एंकर
  • (C) रेफरेन्स
  • (D) हाइपरलिंक

5. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है?

  • (A) प्रोसेसर
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) प्रोटेक्टर

6. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग कौन-से है?

  • (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
  • (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं?

  • (A) एम. एस. डॉस
  • (B) टाइम शेयरिंग
  • (C) विंडोज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. ओरेकल (Oracle) है?

  • (A) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (B) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
  • (C) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

9. कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्या कहते हैं?

  • (A) Master Page
  • (B) Home Page
  • (C) First Page
  • (D) Banner Page

10. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है?

  • (A) मानव
  • (B) कृत्रिम
  • (C) शुद्ध
  • (D) अन्य

11. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं?

  • (A) बाइट
  • (B) बग
  • (C) यूनिट प्रॉब्लम
  • (D) प्रोग्रामिंग एरर

12. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है?

  • (A) प्रोग्राम
  • (B) सूचना
  • (C) वेबसाइट
  • (D) ऑब्जेक्ट

13. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है?

  • (A) कंप्यूटर
  • (B) केस
  • (C) प्रोसेसर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. प्रथम गणना यंत्र कौन-सा है?

  • (A) कैलकुलेटर
  • (B) डिफरेंस इंजन
  • (C) अबैकस
  • (D) घड़ी

15. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं?

  • (A) लॉजिकल एरर
  • (B) कम्पाइलर एरर
  • (C) मशीन एरर
  • (D) ये सभी

16. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है?

  • (A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड
  • (B) न्यूमैरिक कोड
  • (C) जावा लैंग्वेज
  • (D) ये सभी

17. डीवीडी (DVD) का उदहारण है?

  • (A) आउटपुट डिवाइस
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) ऑप्टिकल डिस्क
  • (D) ऑब्जेक्ट डिस्क

18. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?

  • (A) क्रैशिंग
  • (B) ट्रैकिंग
  • (C) फॉर्मेटिंग
  • (D) डाइसिंग

19. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे?

  • (A) मशीन लैंग्वेज
  • (B) सोर्स कार्ड
  • (C) ओब्जेक्ट कार्ड
  • (D) एसेंबिल लैंग्वेज

20. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था?

  • (A) निकोलस बर्थ
  • (B) जिम क्लार्क
  • (C) निकोलस बर्थ
  • (D) जॉन. जी. कैमी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted