कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

1. डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी किसमें की जाती है?

  • (A) प्रिन्टर पर प्रिंट
  • (B) फ्लापी पर स्टोर
  • (C) CD पर स्टोर
  • (D) हार्ड डिस्क में स्टोर

2. ओपरेटिंग सिस्टम द्वारा सीधे हैंडल नहीं किए जाने वाले अधिकांश कार्य कौन-सा हैंडल कर सकता है?

  • (A) वर्टिकल-मार्केट ऐप्लिकेशन्स
  • (B) यूटिलिटीज
  • (C) एल्गोरियम्स
  • (D) इंटेग्रेटेड सॅाफ्टवेयर

3. क्लासप में न जाते हुए कंप्यूटरों के विषय में अध्ययन के लोकप्रिय तरीके को क्या कहा जाता है?

  • (A) आय-लर्निग
  • (B) आयसोलेटेड लर्निग
  • (C) ई-लर्निग
  • (D) क्लौज लर्निग

4. जब तक कंप्यूटर हस्तलेख को न पहचान ले, तब तक इनपुट डिवाइस को क्या करना होगा?

  • (A) सूचना को सेकेंडरी स्टोरेज में स्टोर करना होगा
  • (B) सूचना को ऑप्टिमाइज़ करना होगा
  • (C) सूचना को डिजिटाइज करना होगा
  • (D) सूचना को स्क्रीन पर दिखाना होगा

5. कंप्यूटर तथा मानव का संपर्क किसके द्वारा होता है?

  • (A) इनपुट एवं आउटपुट
  • (B) इनपुट
  • (C) आउटपुट
  • (D) सीपीयू

6. विशिष्ट प्रतिबंधों के आधार पर सॅाफ्टवेयर के प्रयोग का कानूनी अधिकार किसके माध्यम से दिया जाता है?

  • (A) सॉफ्टवेयर प्राइवेसी नीती
  • (B) सॉफ्टवेयर लाइसेंस
  • (C) सॉफ्टवेयर पासवर्ड
  • (D) सॉफ्टवेयर लॉग
  • 7. इनमें से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है?

    • (A) CD
    • (B) फ्लॉपी
    • (C) हार्ड डिस्क
    • (D) RAM

    8. टिपिकल नेटवर्क में किसका सबसे महत्वपूर्ण/शक्तिशाली कंप्यूटर है?

    • (A) डेस्कटॉप
    • (B) नेटवर्क क्लाइंट
    • (C) नेटवर्क सर्वर
    • (D) नेटवर्क स्टेशन

    9 CPU के ALU में क्या होते हैं?

    • (A) स्पेस
    • (B) रजिस्टर
    • (C) बाइट स्पेस
    • (D) सकंडरी स्टोरेज स्पेस

    10. 10010110 या 01100101 जो आठ बिट्स का समूह है, क्या कहलाता है?

    • (A) निबल
    • (B) बाईट
    • (C) बिट
    • (D) रोबोट

    11. मेमरी मापने की सबसे बड़ी इकाई क्या है?

    • (A) बाइट
    • (B) किलोबाइट
    • (C) मेगाबाइट
    • (D) टेराबाइट

    12. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॅाफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?

    • (A) सिस्टम
    • (B) एप्लीकेशन
    • (C) प्रोग्राम
    • (D) पैकेज

    13. 100 कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?

    • (A) मारकोनी
    • (B) एडीसन
    • (C) चाल्र्स बैवेज
    • (D) हरमन होलेरिथ

    14. कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर पेज मेकर किस आॅपरेटर सिस्टम से संबंध रखता है?

    • (A) एम.एस. डॉस
    • (B) यूनिक्स
    • (C) विन्डोज
    • (D) उपर्युक्त सभी

    15. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका क्या आधार है?

    • (A) 2
    • (B) 4
    • (C) 8
    • (D) 10

    16. उस कुंजी को क्या कहते हैं जो कंप्यूटर की मेमरी से सूचना और स्क्रीन करेक्टरों को इरेज कर देगी?

    • (A) एडिट
    • (B) डिलीट कुंजी
    • (C) डमी आउट
    • (D) ट्रस्ट की

    17. लैपटॉप क्या है?

    • (A) क्लिनिकल प्रयोगशाला में उपयुक्त कंप्यूटर
    • (B) कॉम्पैक्ट द्वारा निर्मित कंप्यूटर
    • (C) छाटे हल्के कंप्यूटर जो सुटकेश में आ सके
    • (D) ये सभी

    18. लोकल एरिया नेटवर्क किस मद का प्रयोग नहीं क्या जाता है?

    • (A) कंप्यूटर
    • (B) मॉडेम
    • (C) इन्टरफेस कार्ड
    • (D) SHO

    19. वह प्रोग्राम क्या है जो कंप्यूटर को प्रयोग करने में आसान बना देता है?

    • (A) एप्लिकेशन
    • (B) युटिलिटी
    • (C) नेटवर्क
    • (D) आपरेटिंग सिस्टम

    20. द्विचर संख्या (101001100)2 का अष्टभुज समतुल्य क्या होगी?

    • (A) (515)8
    • (B) (514)8
    • (C) (504)8
    • (D) (415)8

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted