दादा साहेब फाल्के का जन्म कब हुआ था?
(A) 30 फरवरी 1868
(B) 30 अप्रैल 1870
(C) 3 मई 1872
(D) 16 फरवरी 1944
Answer : 30 अप्रैल 1870 को
Explanation : दादा साहेब फाल्के का जन्म 30 अप्रैल 1870 को हुआ था। भारतीय सिनेमा के संस्थापक धुंडीराज गोविंद यानी दादा साहेब फाल्के (Dhundiraj Govind Phalke) का जन्म त्रयंबक, महाराष्ट्र में एक मराठी परिवार में हुआ था। उन्होंने नासिक से पढ़ाई की और सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई में नाटक और फोटोग्राफी की ट्रेनिंग ली। इसके बाद उन्होंने जर्मनी जाकर फिल्म बनाने की शिक्षा हासिल की। इसके बाद भारत वापस आकर उन्होंने फिल्में बनानी शुरू की। दादा साहेब ने साल 1913 में 'राजा हरिश्चंद्र' से डेब्यू किया जो भारत की पहली फुल-लेंथ फीचर फिल्म है। राजा हरिश्चंद्र बनाने के बाद उन्होंने साल 1917 में लंका दहन बनाई थी। इस फिल्म की भी खूब प्रशंसा की गई थी। दादा साहब ने करीब 100 फिल्में बनाईं, इसमें फीचर, लघु फिल्म सहित कई वृत्त चित्र शामिल हैं। 16 फरवरी, 1944 को नाशिक में इनका निधन हुआ।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams