डेलिया फूल को हिंदी में क्या कहते है?
(A) कुमुद
(B) डेहलिया
(C) सदाबहार
(D) चमेली
Explanation : डेलिया फूल को हिंदी में डेहलिया कहते है। डेलिया (Dahlia) सूर्यमुखी कुल का एक फूल है जो मेक्सिको तथा मध्य अमरीका का एक रंगीन फुल है। 'डाह्ल' (Dahl) नामक स्वीडिश वृक्षविशेषज्ञ की स्मृति में लिनीयस ने इस पौधे का नाम 'डैलिया' या 'डाहलिया' रखा गया। डेलिया बड़े आकार का अनेक रंगों और आकारों में पाया जाने वाला ऐसा आकर्षक फूल है जिसमें नीले रंग को छोड़कर सभी रंगों में पाये जाते है और इसकी 50,000 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams