दाई से पेट छिपाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) अपनापन न रहना
(B) जानकार से भेद छिपाना
(C) देख सुनकर अनुभव करना
(D) पहले से ही कोई उपाय न करना
Answer : जानकार से भेद छिपाना
Explanation : दाई से पेट छिपाना मुहावरे का अर्थ जानकार से भेद छिपाना होता है। दाई से पेट छिपाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – वह तो पहले ही से सब कुछ जानता है और आप कहते हैं उससे कुछ न बताना, भला दाई से पेट कैसे छिपाऊं? मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : मुहावरे, सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams