डाकघर बचत खाते में कितना न्यूनतम बैलेंस अनिवार्य किया गया है?

(A) ₹ 100 का
(B) ₹ 500 का
(C) ₹ 1000 का
(D) ₹ 2000 का

Answer : ₹ 500 का

Explanation : डाकघर बचत खाते में ₹ 500 का न्यूनतम बैलेंस अनिवार्य किया गया है। डाकघर बचत खाते में 12 दिसंबर, 2020 से कम-से-कम ₹ 500 रखना अनिवार्य हो गया है। बचत खाते में ₹ 500 से नीचे रहने पर खाताधारकों से शुल्क की वसूली की जाएगी। अब तक डाकघर बचत खाते के तहत केवल चेकबुक सुविधा लेने वाले खाताधारकों को ₹ 500 का न्यूनतम बैलेंस रखना होता था। जिनके पास चेकबुक नहीं थी, वे ₹ 50 का बैलेंस रख सकते थे। डाक विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर, 2020 के बाद सभी बचत खाते में कम-से-कम ₹ 500 होने चाहिए। अन्यथा वित्त वर्ष के अंत में खाते के रखरखाव के नाम पर ₹ 100 कट जाएँगे। अगर बचत खाते में जमा रकम शून्य हो जाती है, तो वह खाता बंद हो जाएगा। जिन खाताधारकों के खाते में ₹ 500 से कम राशि है, उन्हें खाते में न्यूनतम बैलेंस का प्रबंध करना होगा।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dakghar Bachat Khata Mein Kitna Nyuntam Balance Anivarya Kiya Gaya Hai