दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) मलिक अम्बर
(B) हसन गंगू
(C) मोहम्मद दीवान
(D) सिकन्दर शाह
Explanation : दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक हसन गंगू था। जो कि एक ब्राह्मण का नौकर था, इसने 1346 में बहमनी साम्राज्य की स्थापना की। यह अलाउद्दीन हसन बहमनशाह के नाम से सिंहासन पर बैठा। हसन गंगू को अलाउद्दीन बहमन शाह और अलाउद्दीन हसन गंगू बहमन शाह के नाम से भी जाना जाता है। अलाउद्दीन बहमन शाह का जन्म के समय का नाम हसन था। कई इतिहासकारो ने अलाउद्दिन को फ़ारसी शासक बहमन का वंशज बताया है। इसने गुलबर्ग और बीदर को अपनी राजधानी बनाया। फिरोज शाह बहमनी और महमूद गवन बहमनी राज्य के प्रमुख शासक हुए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams