दलबदल कानून किस अनुसूची में है?

(A) दसवीं अनुसूची
(B) आठवीं अनुसूची
(C) पाँचवीं अनुसूची
(D) द्वितीय अनुसूची

Answer : दसवीं अनुसूची

Explanation : दलबदल विरोधी कानून दसवीं अनुसूची में है। भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची जिसे लोकप्रिय रूप से दल बदल विरोधी कानून' (Anti-Defection Law) कहा जाता है, वर्ष 1985 में 52वें संविधान संशोधन के द्वारा लाया गया है यह 'दल-बदल क्या है और दल-बदल करने वाले सदस्यों को अयोग्य ठहराने संबंधी प्रावधानों को परिभाषित करता है।इसका उद्देश्य राजनीतिक लाभ और पद के लालच में दल बदल करने वाले जन-प्रतिनिधियों को अयोग्य करार देना है, ताकि संसद या राज्य विधायिका की स्थिरता बनी रहे।
Related Questions
Web Title : Dal Badal Kanoon Kis Anusuchi Mein Hai