दमदमा झील कहाँ पर है?

(A) पलवल
(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) सोहना

Answer : सोहना

Explanation : दमदमा झील गुरुग्राम जिले के सोहना में है। यह हरियाणा की एक प्राकृतिक झील है, जो लगभग 3000 एकड़ (लगभग 12.14 वर्ग किमी) में विस्तृत है। इस झील का निर्माण ब्रिटिशों द्वारा वर्षा के जल का संग्रहण करने के उद्देश्य से वर्ष 1919 में कराया गया था। इस झील की आकृति अमीबा के आकार की है। मछली पकड़ने के पर्यटक शौकीन के लिए यह सुखद जगह है इसलिए हरियाणा के पर्यटन निगम ने एक पर्यटक केंद्र जैसे दमदामा बनाया है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Damdama Jheel Kaha Par Hai