दांडी मार्च के समय भारत का वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड इर्विन
(B) लॉर्ड लिनलिथगो
(C) लॉर्ड रीडिंग
(D) लॉर्ड विलिंगटन

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : लॉर्ड इर्विन

Explanation : दांडी मार्च के समय भारत का वायसराय लॉर्ड इर्विन था, जिसका कार्यकाल 1926-1931 तक था। गांधीजी ने 12 मार्च, 1930 को नमक सत्याग्रह (दांडी मार्च) शुरू किया। इन्होंने साबरमती आश्रम से अपने 78 समर्थकों के साथ दांडी पद यात्रा प्रारम्भ की थी। 24 दिनों के बाद 5 अप्रैल, 1930 को दांडी पहुँचे तथा 6 अप्रैल को नमक बनाकर कानून तोड़ा। लॉर्ड इर्विन के समय में ही साइमन कमीशन (1928) भारत आया था। रॉयल कमीशन (1928) की नियुक्ति की गई थी, गाँधीजी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930) प्रारम्भ किया गया था तथा प्रथम गोलमेज सम्मेलन का आयोजन हुआ था। जबकि लॉर्ड रीडिंग (1921-26) भारत आने वाला एकमात्र यहदी वायसराय था। इसने एकवर्थ : कमीशन की सिफारिश पर रेल बजट को आम बजट से अलग किया था। वही लॉर्ड विलिंगटन (1931-36) के काल में द्वितीय तथा तृतीय गोलमेज सम्मेलन (1932) हआ, 1935 में बर्मा भारत से अलग हआ तथा वर्ष 1936 में अखिल भारतीय किसान सभा का गठन हुआ। लॉर्ड लिनलिथगो (1936-44) के काल की प्रमुख घटनाओं में फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना, क्रिप्स मिशन का भारत आगमन (1942) प्रमुख हैं।
Tags : उच्च न्यायालय राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dandi March Ke Samay Bharat Ka Vaysaray Kaun Tha