दांडी यात्रा कब शुरू हुई थी?
(A) 6 अप्रैल, 1930 को
(B) 2 मार्च, 1930 को
(C) 12 मार्च, 1930 को
(D) 6 मार्च, 1930 को
Answer : 12 मार्च, 1930 को
Explanation : दांडी यात्रा 12 मार्च, 1930 को शुरू हुई थी। अंग्रेज सरकार के सख्त नमक कानून के खिलाफ 12 मार्च, 1930 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में गुजरात के साबरमती आश्रम से दांडी तक मार्च की शुरुआत हुई थी। इसे नमक सत्याग्रह भी कहा जाता है। छह अप्रैल को दांडी पहुंचकर गांधीजी ने समुद्र किनारे नमक बनाया और अंग्रेज सरकार के नमक कानून की अवज्ञा का एलान किया था। यहीं से सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत हुई। आंदोलन करीब सालभर चला और 1931 में गांधी-इरविन पैक्ट हुआ। इसमें समुद्र किनारे रहने वाले भारतीयों को नमक बनाने व बेचने की छूट दी गई।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams