दांत पर मुहावरे और वाक्य प्रयोग

(A) दांत तालू में जमना
(B) दांत निकालना
(C) दांत पीस कर रह जाना
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : दांत पर मुहावरे (Dant Par Muhavare) अनेकानेक है जैसे– दांत तालू में जमना, दांत निकालना, दांत पीस कर रह जाना आदि। यह सभी मुहावरे और कहावतें मन शब्द से शुरू होते हैं। लेकिन इन मुहावरों के अर्थ सर्वथा अलग-अलग है। उदाहरण स्वरूप 'दाँतों तले उँगली दबाना' का अर्थ है – दंग रह जाना, जबकि 'दाँत काटी रोटी होना' का अर्थ है – अत्यन्त घनिष्ठता होना या मित्रता होना। दांत पर मुहावरा और वाक्य प्रयोग यहां देखते है जैसे–
दूध के दाँत न टूटना (ज्ञानहीन या अनुभवहीन); वाक्य– वह सभा में क्या बोलेगा? अभी तो उसके दूध के दाँत भी नहीं टूटे हैं।
दांत तालू में जमना
दांत निकालना
दांत पीस कर रह जाना
दांत से कौड़ी पकड़ना
दांतों पसीना आना
तालू में दाँत जमना – (बुरे दिन आना)
दाँत काटी रोटी होना (अत्यन्त घनिष्ठता होना या मित्रता होना) – आजकल राम और श्याम की दाँत काटी रोटी है।
दाँत खट्टे करना (परास्त करना/हराना) – महाभारत में पांडवों ने कौरवों के दाँत खट्टे कर दिए थे।
दाँत गड़ाना (कुछ हड़पने के लिए दृढ़ होना) – मेरी बगिया पर तुम दाँत जमाये हो; मैं फौजदारी तक देख लूँगा।
दाँत गिनना (उम्र पता लगाना) – कुछ लोग ऐसे है कि उनपर वृद्धावस्था का असर ही नहीं होता। ऐसे लोगों के दाँत गिनना आसान नहीं।
दाँत जमाना – (अधिकार पाने के लिए दृढ़ता दिखाना)
दाँत तोड़ना (बेकाम करना) – साँप के दाँत तोड़ दोऔर उसे मदारी की तरह नचाओ।
दाँत दिखाना (खीस काढ़ना) – खुद ही देर की और अब दाँत दिखाते हो।
दाँत निपोरना (गिड़गिड़ाना) – क्यों दाँत निपोरकर भीख माँग रहे होकाम क्यों नहीं करते?
दाँत पीसना (बहुत क्रोधित होना) – रमेश तो बात-बात पर दाँत पीसने लगता है।
दाँत से दाँत बजना (बहुत जाड़ा पड़ना) – इस साल दिसंबर में दाँत बजने की नौबत आ गयी।
दाँतों तले उँगली दबाना (दंग रह जाना) – जब एक गरीब छात्र ने आई.ए.एस. पास कर ली तो सब दाँतों तले उँगली दबाने लगे।
दाँतों में जीभ-सा रहना (शत्रुओं से घिरा रहना); वाक्य– लंका में विभीषण दाँतों में जीभ-से रहते थे।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dant Par Muhavare Aur Vakya Prayog