दांतों के डॉक्टर को क्या कहते हैं?

(A) Orthopedic
(B) Pediatrician
(C) Pulmonologist
(D) Dentist

Answer : Dentist (डेंटिस्ट)

Explanation : दांतों के डॉक्टर को Dentist (डेंटिस्ट) कहते हैं। दांतों के डॉक्टर को हिंदी में दंत चिकित्सक कहा जाता है। डेंटिस्ट आपके दांतों के इलाज और नकली दांतों को लगाता भी है। डेंटिस्ट दांतो के विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे-दांतों में कीड़ा लगना, मसूड़ों से खून आना और दांतों की सफाई आदि का इलाज करते है। इसके अलावा दांतों के डॉक्टर आपके दांतो का चेकअप नियमित रूप से भी करते है, जरूरत पर दांतों की सफाई भी की जाती है। डेंटिस्ट बनने के लिए BDS कोर्स करना होता है। जिसके लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा Biology, Chemistry, Physics विषय से कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीण होनी चाहिए। BDS की फुल फॉर्म Bachelor in Dental Surgery होती है।
Related Questions
Web Title : Danto Ke Doctor Ko Kya Kehte Hain