दास प्रथा को किसने समाप्त किया?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(B) लॉर्ड एलेनबरो ने
(C) लॉर्ड विलियम बेटिंक ने
(D) सर जॉन शोर ने

Answer : लॉर्ड एलेनबरो ने

Explanation : दास प्रथा को लॉर्ड एलेनबरो ने समाप्त किया था। एलनबरो भारत में 1842-44 ई. तक गवर्नर रहे तथा आंग्ल अफगान युद्ध भी इनके शासनकाल में समाप्त हुआ। दास-प्रथा प्राचीनकाल से चली आ रही एक कुप्रथा थी। ब्रिटिश शासनकाल में 1833 ई. के चार्टर अधिनियम के द्वारा भारत में दास-प्रथा को समाप्त कर दिया गया। 1843 ई. में अधिनियम-V द्वारा इस प्रथा को कानूनी रूप से समाप्त कर दिया गया और गैर-कानूनी घोषित कर दिया गया। अधिनियम-V के द्वारा स्वामियों को अपने दासों पर दावा करने के लिए न्यायालय जाने से वंचित किया गया। दासों को स्वेच्छा से अपनी भू-सम्पदा के लिए बंधुआ की तरह दासों को रखने के अधिकार को समाप्त कर दिया गया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Das Pratha Ko Kisne Samapt Kiya