दायभाग का लेखक कौन था?
(A) जीमूतवाहन
(B) लक्ष्मीधर
(C) माधव
(D) विज्ञानेश्वर
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
कौटुम्बिक विधान के संदर्भ में जीमूतवाहन ने 'दायभाग' की रचना की जो कि बंगाल एवं असम में प्रचलित थी जिसके अनुसार पिता की मृत्योपरांत ही पुत्र न्यासी एवं संरक्षके रूप में संपत्ति का उत्तराधिकारी होता है। लक्ष्मीधर ने 1080-1100 के बीच 'कृत्यकल्पतरु' नामक ग्रंथ की रचना की। विज्ञानेवश्वर ने बारहवीं शती में याज्ञवल्क्य स्मृति पर 'मिताक्षरा' नामक भाष्य की रचना की।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams